मनोहरपुर-लगातार हो रही बारिश से कोयल व क़ोयना नदी उफान पर,तटवर्ती इलाक़ों में बाढ़ का पानी घुसा.स्थानीय प्रशासन अलर्ट,प्रभावित क्षेत्र का बीडीओ ने किया दौरा.

मनोहरपुरः चार दिनो से लगातार हो रही बारिश से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.वहीं बारिश से कोयल एवं कोयना नदी का जलस्तर उफान पर है.जिससे तटवर्ती इलाक़ों में बाढ़ का ख़तरा मंडराता जा रहा है.यदी बारिश नहीं रुकी तो तटवर्ती इलाक़ों में रह रहे लोगों को सुरक्षित ठिकानो में जाना पड़ सकता है.मनोहरपुर शहर से सटे दोनो ही नदीयों में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट है.प्रभावित इलाक़ों का आज मनोहरपुर बीडीओ हरि उराँव ने दौरा किया.लोगों को भी अपने स्तर से अलर्ट रहने को कहा गया है.चूँकि हर वर्ष दोनो ही नदियों में बाढ़ के ख़तरे से तटवर्ती इलाक़ों में रह रहे लोगों को भारी मुसीबत उठानी पड़ती है.प्रशासन और स्वयंसेवी संस्था आगे आकर सुरक्षित स्थानो में उनका रहना खाना पीना इत्यादि का इंतज़ाम करती है. वहीं स्कूलों में भी बच्चों की उपस्थिति की कमी से पठन पाठन में भी इसका असर पड़ा है.इधर लगातार बारिश से कई घर भी क्षतिग्रस्त हुए है.जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है.फ़ोटो बारिश से नदियों का जलस्तर उफान पर व क्षतिग्रस्त मकान

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.