प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसानो को(इ के वाय सी) करना ज़रूरीः-प्रखंड कृषि पदाधिकारी.
मनोहरपुरः प्रधान मंत्री सम्मान निधि योजना के तहत जिन किसान भाइयों को हर चार माह में 2000/₹.से एवं एक साल में 6000/₹.मिलता है.उन्हें प्रज्ञा केन्द्र या सी एस सी मे अपना आधार कार्ड एवं मोबाइल लेकर (इ के वाय सी) करना अनिवार्य है.यह जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने दी उन्होंने कहा कि यदी किसान भाई (इ के वाय सी) नहीं करते है तो उनकापैसा आना बंद हो जाएगा.इस आलोक में निर्देश दिया गया है की सभी जनप्रतिनिधि (मुखिया,वार्डमेंबर)जनवितरण प्रणाली,मुंडा सी एस सी संचालक,किसानमित्र एवं साथ में झारखंड फसल राहत योजना का आवेदन भरना भी सभी किसान को अनिवार्य है.इसके साथ ही संबंधित काग़ज़ात संलग्न करना ज़रूरी है
-१,खतियान,२,आधारकार्ड,३,पासबुक,४,वंशावली,५,2022 का लगान रसीदआवेदन,१,रैयत,२,गैर रैयत का आवेदन होगा.एक एकड़ मे 50%, फसल ख़राब होने पर 3000/₹. एवं 50% से उपर फसल खराब होने पर 4000/₹.मिलेगा.इसके लिए B.A.0,B T M,ATM,एवं जनसेवक से संपर्क कर सकते है.