मनोहरपुर- सुदूरवर्ती सारंडा के लाईलोर में पेयजल संकट गहराया,ग्रामीण नदी नालों से पानी पीने को मजबूर.

मनोहरपुर : प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अंतर्गत लाईलोर पंचायत के रवगंदा गंझुटोला में पेयजल का संकट गहराता जा रहा है.गंझु टोला में काफ़ी दिनो से सोलर आधारित जलमीनार ख़राब पड़ा हुआ है.जिसके चलते ग्रामीण नाले से दूषित पानी पिने के लिए मजबूर हैं.ग्रामीणों ने बताया की पेयजल का घोर अभाव है,नाला का दुषित पानी पीने एवं घरेलु इस्तेमाल करने से लोग बीमार पड़ रहे हैं.ग्रामीणों ने बताया की जलमीनार खराब होने के संबंध में मुखिया को भी अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक इस दिशा में सकारात्मक पहल नहीं हो पाया है.जिसके कारण इस टोले में लगभग 20 परिवार के लोग गाँव के समीप गुजरने वाले नाले में चुंआ खोदकर पेयजल एवं घरेलू कामों में पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं.साथ ही दूषित जल के कारण लोग बीमार पड़ रहे है.वहीं ग्रामीणों ने कहा की यदी सप्ताह भर के भीतर जलमीनार सुचारु रूप से नहीं किया गया तो निश्चित इसकी शिकायत उपायुक्त समेत विभिन्न पदाधिकारीयों से करेंगे.=============================नालों के दूषित पेयजल से लोग हो रहे है बीमारः-वार्ड मेंबर-शीता कुजूर.=============================गंझु टोला में पिछले छह माह से सोलर जलमीनार खराब पड़ा हुआ है.ग्रामीनो के गुहार लगाने के बावजूद पंचायत के मुखिया एवं पीएचडी विभाग मौन है.शीता कुजूर वार्ड मेंबर लाईलोर पंचायत,प्रखंड मनोहरपुर.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.