मनोहरपुर-चिरिया मार्ग दुरदूरी पुलिया समीप,चालक के सूझ बुझ से यात्रियों से भरा चुनमुन बस हादसा टला.

मनोहरपुर : सोमवार को चिरिया ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर-चिरिया मुख्य मार्ग के दुरदुरी पुलिया के समीप यात्री बस और पीक अप वैन में टक्कर हो गया .जिससे चुनमुन बस पर यात्रियों से भरे यात्री बाल बाल बच गए.बस के चालक की सूझबूझ के चलते बस पर सफ़र कर रहे यात्रीयों को किसी भी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं पहुँची है.विदित हो की चुनमुन बस मनोहरपुर से चिरिया यात्रियों को लेकर जा रही थी.मनोहरपु,चिरिया मार्ग स्थित दुरदुरी पुलिया के समीप बड़बील से बंड़ामुंडा ओड़िसा की ओर जा रही तेज रफ्तार से पीक अप वैन का टक्कर हो गया.टक्कर से बस को आंशिक क्षति पहुंची है.इस घटना को लेकर चिरिया ओपी थाना के पुलिस ने घटनास्थल में पहुँचकर घटना का सज्ञान लिया.साथ ही उक्त पीक अप वैन को अपने कब्जे में लेकर अग्रेतर कारवाई में जुट गई है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.