मनोहरपुर-बाढ़ से ढिपा,राईडीह पंचायत के दर्जनो गाँव,प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूटा.

मनोहरपुरः चक्रवाती तूफ़ान से हो रहे लगातार बारिश से प्रलंयकारी बाढ़ के तांडव से लोग परेशान है.घाघरा नाला का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का पानी पुलिया से उपर बह रहा है.जिससे घाघरा पुलिया बाढ़ में समा गया है.जिससे ढिपा एवं राईडीह पंचायत के दर्जनो गाँव के लोगों का आवगमन पूरी तरह बाधित हो गया है.इसके चलते लोगों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.वहीं कुछ लोग जानजोखिम में डालकर पुलिया को पार कर रहे है.चूँकि जरा सी भी असावधनी हुई तो जीवन ख़तरे में पड़ सकता है. बावजूद कुछ लोग जान हथेली में लेकर पुलिया पार कर रहे है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.