राजआनंदपुर-क़रम पूर्व संघ्या में,कुड़ूख सरना समाज ने मनाया करम महोत्सव.

मनोहरपुरः कुडुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर, आनंदपुर समिति के तत्वाधान में प्रखण्ड राज आनंदपुर स्कूल मैदान में करम पूर्व संध्या महोत्सव धूमधाम से मनाया गया.इस अवसर पर समाज के महिलायें व पुरुष अपनी पारंपरिक भेषभूषा में शामिल हुए.पूर्व संध्या क़रम महोत्सव समारोह का उद्घाटन मुख्य अथिति व विशिष्ठ अथितियों ने दीपप्रज्वलित कर किया.जिसमें मुख्य अतिथि राजी प्रार्थना सभा राउरकेला से झारियो केरकेट्टा,विशिष्ठ अथिति प्रमुख दिलवर खाखा,ज़िप सदस्य विजय भेंगरा एवं आमंत्रित अथिति मीना तिर्की, बिरसी बाड़ा,गंगी टोप्पो,राजकुमारी टोप्पो, सुशील खलखो उपस्थित थे.इस समारोह में समाज के कलाकारों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.साथ ही ढोल,नगाड़े व मांदल के थाप पर महिलायें,पुरुष लोकगीत के धुन पर नृत्य प्रस्तुत किया एवं समाज के लोगों ने क़रम महोत्सव का जमकर आनंद उठाया.इस अवसर समाज के बुद्धिजीवियों ने लुप्त हो रहे सामाजिक पारंपरिक रीति रिवाज एवं आदिवासी संस्कृति कि पहचान व अस्तित्व पर गहरी चिंता जताई.इसके लिए समाज के सभी लोगों को आगे बढ़कर अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए आगे आने की अपील किया.इस मौक्के पर मनोहरपुर पूर्वी पंचायत मुखिया पूजा कुजूर, अध्यक्ष रोबी लकड़ा, सचिव रमेश तिर्की, कोषाध्यक्ष रामचंद्र कच्छप, मोहनलाल कच्छप, उपाध्यक्ष बंधना उरांव, बुधलाल धनवार,प्रमोद केरकेट्टा,कर्मा केरकेट्टा, छोटू खलखो सलाहकार, आमिर खलखो, युवा अध्यक्ष तिका तिर्की, गंझू बरवा, राजकुमार कच्छप, किशोर खलखो, सुष्मिता बरवा, दुलारी केरकेट्टा, पूजा तिर्की, बसन्ती बरवा समेत समाज के हज़ारों की संख्या में महिलायें,पुरुष,युवक,युवतियाँ उपस्थित थी.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.