मनोहरपुर-किटानाशक दवा पीने युवक गंभीर,सीएचसी में इलाजरत्त.
मनोहरपुरः मनोहरपुर थाना क्षेत्र कमारबेड़ा महली टोला के रहने वाले 35 वर्षीय युवक सोमवार देर रात गल्ती से किटानाशक दवा पी किया.जिससे उसकी हालत गंभीर हो गया.पीड़ित युवक के परिजनों ने उसे उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती क़राया है.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में युवक का इलाज चल रहा है.इस घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक़ युवक को खांसी थी.वहीं युवक नशे में था.और घर पर रखे कफसीरप दवा के बदले कीटनाशक पी लिया.जिससे उसकी हालत दयनीय हो गया.युवक का मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल में इलाज चल रहा है.वहीं इस घटना को लेकर पुलिस कारवाई करने में जुटी.