मनोहरपुर- हरितालिका तीज निर्जला व्रत रखकर,सुहागिन महिलाओं ने अखंड सौभाग्य एवं सुख समृद्धि की कामना किया.
मनोहरपुरः मंगलवार को सुहागिन महिलाओं ने हरितालिका तीज व्रत निर्जला उपवास रखकर व्रत कथा सुनी एवं विधि विधान के साथ पूजा संपन किया.वहीं सुहागिन महिलाओं ने शिव व माता पार्वती से अपनी अखंड सौभाग्यवती,परिवार की सुख समृद्धि एवं पती की चिर दीर्घायु की कामना किया.साथ ही महिलाओं ने पूजा संपन होने के उपरांत पुरोहित को दक्षिणा में सुहाग से जुड़े सामान एवं वस्त्र द्रब्य आदी का दान दिया.