मनोहरपुर-संत अगस्तिन विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह का.दीप प्रज्वलित कर रंजित यादव ने किया उद्घाटन.
मनोहरपुरः संत अगस्तिन विद्यालय में शुक्रवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया.समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव एवं विशिष्ठ अथितियो ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया.समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधीत करते हुए मुख्य अतिथि ज़िला परिषद उपाध्यक्ष श्री यादव ने कहा की संत अगस्तिन एक महान शिक्षाविद थे.और शिक्षा के क्षेत्र में उनका अहम् योगदान है.उनकी याद में हर वर्ष संत अगस्तिन विद्यालय में विद्यालय दिवस पर समारोह का आयोजन किया जाता है.इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.जिसमें स्कूली छात्रों के द्वारा एक से बढ़कर शिक्षा से ओतप्रोत एकांकी नाटक,एवं राष्ट्रीय भक्ती नृत्य गीत आदी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.वहीं समारोह में उपस्थित आमंत्रित अतिथियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों कि सराहना करते हुए स्कूली बच्चों की हौसला अफजाई किया.इस मौक्के पर विशिष्ठ अथिति संतअगस्तिन चर्च के पेरिश पुरोहित रेव्ह.दाऊद टुटी,सहायक पेरिश पुरोहित रेव्ह एंजलकंडुलना विद्यालय के सचिव अरुण कुमार नाग,प्रधान शिक्षक संजय डुंगडुंग,मेंशन टोपनो,पूर्व प्रधान शिक्षक लिल्यानी देमता,मंगल मसीह खाखा,इरुश खाखा,सुमन भुइयाँ,बरदानी लुगून,ग्लोरिया जोजो,सुरसेन भुइयाँ,अयोध्या सिंह,सपन बोस,अनमोल जोजो समेत सभी शिक्षक,शिक्षिकायें व स्कूली बच्चे उपस्थित थे.