मनोहरपुर- मेदासाई में फुटबॉल खेलने के दौरान किशोर का हाँथ टूटा,सीएचसी में इलाजरत्त.
मनोहरपुरः मंगलवार शाम मेदासाई में फुटबॉल खेलने के दौरान 15 वर्षीय किशोर गोनो चंपिया का दाँए हाँथ कि हड्डी टूट गया.पीड़ित बच्चे को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ पीड़ित बच्चे का दाँया हाँथ का एक्सरे किया गया.वहीं स्थानीय चिकित्सकों ने बच्चे का दाँए हाँथ पर पलस्टर एवं सुई दवा देकर घर भेज दिया गया.बच्चे के बड़े भाई ने बताया कि शाम को गाँव के ही बच्चों के साथ मेदासाई फुटबॉल मैदान में उनका छोटा भाई भी फुटबॉल खेल रहा था.खेलने के दौरान वह मैदान में फिछल गया.जिससे उसका दाँया हाथ कि हड्डी टूट गया था.उसे मनोहरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने उपचार के बाद छुट्टी कर दिया गया है.