मनोहरपुर- सर्पदंश से युवक गंभीर,राउरकेला रेफ़र.

मनोहरपुर: विती गुरुवार देर रात सर्प दंश से गंभीर हालत में युवक को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने युवक की दयनीय स्थिति को देखते हुए रेफ़र कर दिया है.बता दें की युवक के परिजनों ने स्थानीय चिकित्सकों को ज़हरीले साँप के काटने की बात छुपाई और युवक को बुख़ार,गले और शरीर के अन्य हिस्सों में दर्द होने की जानकारी दी.जहाँ चिकित्सकों के देख रेख में पीड़ित युवक का मौसमी भायरल फिवर का इलाज चल रहा था.जहाँ शुक्रवार सुबह युवक की हालात बिगड़ गई.जिससे युवक की हालात अत्यंत गंभीर हो गई.अस्पताल में युवक के बिगड़ते स्वास्थ्य के दौरान तब परिजनों ने गाँव की साहिया के द्वारा उपचार कर रहे चिकित्सक को युवक को ज़हरीले साँप काटने के बारे बताया गया.इसके बाद पीड़ित युवक को एंटी वेनम इंजेकस्न देकर उसे वेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पताल के लिए रेफ़र कर दिया गया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.