मनोहरपुर-गणेशोत्सव पूजा पंडाल व गणेश मेला का उद्घाटन,प्रशासनिक अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया.

 मनोहरपुर गणेशोत्सव पूजा पंडाल सह गणेश मेला का भव्य उद्घाटन बुधवार को  स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के गरिमामयी उपस्थिति में संयुक्त रूप से विधिवत्त फ़ीता काटकर किया गया.इस मौक्के पर उपस्थित मनोहरपुर बीडीओ हरि उराँव,एसडीपीओ दाऊद कीड़ों,पुलिस निरीक्षक फागू होरों,प्रमुख गुरूवारी देवगम,मुखिया ज्योतिष ओड़ेया,मुखिया पूजा क़ुजूर,पंसस उषा देवी,पंसस ख़ुशबू कुमारी गुप्ता एवं गणेशमेला संरक्षक रंजित यादव उपस्थित थे.वहीं उद्घाटन के बाद दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ीं.साथ ही गणेश पूजा का सुभारंभ हुआ.जिसमें काफ़ी संख्या में गणेशभक्त महिलायें पुरुष व बच्चे शामिल हुए.गणेश पूजा मेला के संचालन में गणेश पूजा समिति के पदाधिकारी,कार्यकारिनी सदस्य एवं भोलेंटियर मेंबर मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.