मनोहरपुर-बारिश से उन्धन धानापाली मार्ग स्थित पुलिया समीप गार्डवाला धँसा,सुरक्षा का बोर्ड वहाँ पर नहीं लगना विभाग व संवेदक़ की भारी लापरवाही.
मनोहरपुरः पीडब्लू डी विभाग से निर्मित उन्धन धानापाली राउरकेला उड़ीसा को जोड़ने वाली मुख्यमार्ग स्थित अभयपुर और धानापाली के बीच बना पुलिया समीप गार्डवाल धँस गया है.जिससे उस मार्ग पर सावधानी बरतने की आवश्यकता है.बारिश के चलते दो दिन पूर्व पुलिया समीप गार्डवाल धँस गया है.किंतु पींडब्लूडी विभाग नाही संवेदक की ओर से दो दिन वीत जाने के बाद भी वहाँ सुरक्षा को लेकर कोई भी सावधान करने का बोर्ड या लाल झंडा वहाँ नहीं लगाया गया है.जिससे ग्रामीनो में विभाग व संवेदक की इस लापरवाही से रोष व्याप्त है.चूँकि जब से यह मार्ग कच्ची सड़क से पक्कीकरण हुआ है.तब से इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटना में भी इज़ाफ़ा हुआ है.चूँकि इस मार्ग से दिन रात तेज रफ़्तार से दोपहिया,चारपहिया एवं भारी वाहनो को आवागमन जारी है.यदीं सावधानी नहीं बरती गई तो वहाँ दुर्घटना होना लाज़िमी है.उल्लेखनीय है कि एक वर्ष पूर्व बनकर तैयार यह सड़क पहली बारिश भी झेल नहीं पाया.वहीं करोड़ों की लागत से बना यह सड़क की गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगा है.इस संबध में पीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता से दूरभाष में संपर्क करना चाहा किंतु उनसे इस बावत उनका पक्ष नहीं लिया जा सका.