मनोहरपुर- डिंबुली में आयोजित गणेशोत्सव का,ज़िला परिषद सदस्य जयप्रकाश महतो ने किया उद्घाटन.
मनोहरपुरः बुधवार को डिंबुली में गणेशोत्सव का भव्य आयोजन हुआ.गणेशपूजा पंडाल का विधिवत्त उद्घाटन बतौर मुख्य अथिति मनोहरपुर ज़िला परिषद सदस्य(भाग-1) जयप्रकाश महतो ने फ़ीता काटकर किया.इसके साथ ही पूजा का सुभारंभ हुआ.पूजा में शामिल होकर ज़िला परिषद सदस्य श्री महतो ने क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि की कामना किया.इस मौक्के पर मुंडा अख़िलेंद्र नायक,गोप जी गणेशपूजा आयोजन समिति के पदाधिकारी समेत काफ़ी संख्या में स्थानीय महिलायें,पुरुष,बच्चे एवं गणेशभक्त उपस्थित थे.