मनोहरपुर-बिजली के झूलते तारों से,तुरी टोला के उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी. झूलते बिजली तार बड़ी दुर्घटना को दे रही है दावत,कभी भी हो सकता है बड़ा हादशा.

मनोहरपुरः मनोहरपुर शहर से सटे तुरी टोला में आज भी बिजली सप्लाई लकड़ी व बाँस के खम्बे के सहारे कि जा रही है.बिजली पौल खम्बे के बिना बिजली के तार नीचे की ओर झूल रहे है.स्थानीय बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली खम्बे के लिए विभाग से कई बार गुहार लगाई किंतु बिजली खम्बा नहीं लगाया गया.चूँकि बिजली तार नीचे की तरफ़ झूलने से कई बार अंधड़ तूफ़ान में बिजली तार क्षतिग्रस्त हुआ है.अभी कुछ दिन पूर्व मनोहरपुर पंचायत समिति सदस्य ख़ुशबू कुमारी गुप्ता के पहल पर बिजली विभाग तुरी टोला के लिए दस बिजली पौल उपलब्ध कराया है.फ़िलहाल ज़रूरत के मुताबिक़ सभी दसो बिजली का पौल तुरी निच टोला में उपभोक्ताओं के श्रमदान व आपसी सहयोग से लगाया गया है.किंतु तुरी ऊपर टोला को भी बिजली खम्बे की जरूरत है.वहीं ऊपर टोला के लोग पिछले दस वर्षों से लकड़ी व बाँस के खम्बे के सहारे बिजली सप्लाई का कनेक्सन लिए हुए है.बिजली पौल के अभाव में बिजली तार नीचे की ओर झूल रहे है.जिससे खाशकर अंधड़ तूफ़ान के मौक्के पर बिजली तार के क्षतिग्रस्त होना आमबात है.तुरी ऊपर टोला को भी दर्जनो बिजली पौल की आवश्यकता है.उपभोक्ताओं की परेशानीयों को देखते हुए विभाग से बिजली पौल देने की मांग की है.ताकि झूलते बिजली तार से लोगों को निजात मिल सके.ख़ुशबू कुमारी गुप्तामनोहरपुर पंचायत समिति सदस्य

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.