मनोहरपुर-बारिश थमने से कोयल,कोयना नदी का उफान शांत,जनजीवन वापस पटरी पर हुआ सामान्य.

मनोहरपुरः कल रात से शहर से सटे कोयल व कोयना नदी का उफान थम गया है.तटवर्ती क्षेत्र के आम जन जीवन पुनः पटरी पर लौटते दिख रहे है.वहीं संतअगस्तिन महाविद्यालय व परिसर अवस्थित छात्रावास भवन में घुसा बाढ़ का पानी निकल गया है.जिससे महाविद्यालय एवं छात्रावास में पुनः रौनक़ लौट आई है.बाढ़ से अन्य जगह पर शिफ़्ट हुए छात्रों को पुनः महाविद्यालय के छात्रावास में लौटने से छात्रों में ख़ुशी देखी जा रही है.एक दिन पूर्व दोनो ही नदीयों में बाढ़ का उफान अपने चरम पर था.लोग बाढ़ के तांडव से भयभीत व रातजग्गा को मजबूर थे.कल से बारिश के थमने से दोनो ही नदीयाँ अपने पूर्वतः आकार में सिमट गई है.बच्चे बीच नदी में खेल करते हुए नहाने का आनंद ले रहें है.विश्वास नहीं होता है की एक दिन पूर्व दोनो ही नदीयों में भयावाह बाढ़ से तटवर्ती इलाक़ों के लोगों का हाल बेहाल था.स्थानीय प्रशासन भी नदी में बाढ़ को देखते हुए अलर्ट थे.फ़िलहाल नदियों का जलस्तर घटने से जहाँ तटवर्ती इलाक़ों के लोगों का जनजीवन पटरी पर लौट रहा है.वहीं स्थानीय प्रशासन भी राहत महसूस कर रहें है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा