आनंदपुर-बेड़ातुलूंडा पुलिया का अप्रोच धँसा,ग्रामीनो का आवागमन हुआ अवरुद्ध.
मनोहरपुरः आनंदपुर प्रखंड के डुमिरता पीडब्ल्यूडी पथ से काकुरदा तक जाने वाले सड़क स्थित बेड़ातुलुड़ा नाले में बना पुलिया का अप्रोच धंस गया है.जिससे उस पुलिया से ग्रामीनो का आवागमन अवरुद्ध हो गया है.वहीं ग्रामीनो ने उक्त पुलिया के गुणवत्ता को लेकर संवेदक पर सवाल उठाया है.साथ ही विभाग से संवेदक को बलेकलिस्टेड करने एवं कड़ी कारवाई करने की मांग किया है.