मनोहरपुर- पुराना मनोहरपुर राजबाड़ी में आयोजित गणेशोत्सव का,ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने किया उद्घाटन.

मनोहरपुरः पुराना मनोहरपुर राजबाड़ी परिसर में बुधवार को गणेशोत्सव का भव्य आयोजन हुआ.गणेशपूजा पंडाल का विधिवत्त उद्घाटन बतौर मुख्य अथिति ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने फ़ीता काटकर किया.एवं गणपति बप्पा के पूजा में शामिल होकर ज़िला परिषद उपाध्यक्ष श्री यादव ने क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि की कामना किया.इस मौक्के पर अश्वनी बघेल.पुरोहित प.अनूप पती,सुजित सिंहदेव,धीरज पाल,आशीष बघेल समेत काफ़ी संख्या में स्थानीय महिलायें,पुरुष,बच्चे समेत गणेशभक्त उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.