मनोहरपुर- पुराना मनोहरपुर राजबाड़ी में आयोजित गणेशोत्सव का,ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने किया उद्घाटन.

मनोहरपुरः पुराना मनोहरपुर राजबाड़ी परिसर में बुधवार को गणेशोत्सव का भव्य आयोजन हुआ.गणेशपूजा पंडाल का विधिवत्त उद्घाटन बतौर मुख्य अथिति ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने फ़ीता काटकर किया.एवं गणपति बप्पा के पूजा में शामिल होकर ज़िला परिषद उपाध्यक्ष श्री यादव ने क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि की कामना किया.इस मौक्के पर अश्वनी बघेल.पुरोहित प.अनूप पती,सुजित सिंहदेव,धीरज पाल,आशीष बघेल समेत काफ़ी संख्या में स्थानीय महिलायें,पुरुष,बच्चे समेत गणेशभक्त उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.