Iमनोहरपुर-गितांजलि सुपरफ़ास्ट ट्रेन से गिरने से,यात्री की मौक्के पर मौत.
मनोहरपुर : मनोहरपुर के पुर्वी रेलवे कैबिन के समीप सोमवार देर शाम ट्रेन हादसे में एक अज्ञात रेल यात्री की मौत हो गई.यह घटना क़रीब शाम समय 7:38 बजे की है.जब शाम को हाउड़ा से मुंबई की ओर जाने वाली गीतांजलि सुपर फास्ट एक्सप्रेस अप ट्रैन मनोहरपुर स्टेशन के आउटर मेन लायन पटरी पर तेज रफ़्तार से गुजर रही थी.संभवतः यात्री गेट पर बैठा होगा,झटका लगने के कारण वह ट्रैन से गिर गया.जिससे यात्री की मौक्के पर मौत हो गई.वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ के अधिकारी व जवानों ने घटनास्थल पर पहुँचकर आगे की कारवाई में जुट गई है.