मनोहरपुर-12 दिवसीय गणेशोत्सव सह मेला संपन,धूमधाम से गणेश प्रतिमा का हुआ विसर्जन.

मनोहरपुरः मनोहरपुर में 12 दिवसीय गणेशोत्सव सह गणेश मेला धूमधाम एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन हुआ.मंगलवार को देर शाम गणेश प्रतिमा का विसर्जन कोयना नदी में किया गया.विसर्जन के पूर्व गणेश जी की प्रतिमा की आकर्षक़ झांकी निकाली गई.इस दौरान गणेश भक्तों ने एक दूसरे को लाल गुलाल लगाया. एवं जमकर आतिश बाज़ी किया.साथ ही डीजे के धुन पर गणेश भक्तों ने जमकर नृत्य का आनंद उठाया.वहीं झांकी शहर के विभिन्न मार्गों से परिभ्रमण करने के उपरांत गणेश प्रतिमा का विसर्जन देर शाम कोयना नदी में विसर्जित किया गया.प्रतिमा विसर्जन के दौरान गणेश भक्तों ने जयघोष करते हुए गणपति बप्पा मोरया,अगले वर्ष तू जल्दी आ.इसके साथ ही गणपति बप्पा को गणेश भक्तों ने विदाई दी.वहीं विसर्जन के दौरान गणेश पूजा समिति के संरक्षक सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव,पंसस उषा देवी उर्फ़ ख़ुशबू,अध्यक्ष हीरालाल नायक,सचिव राजेश सिंह,कोषाध्यक्ष लखिन्द्र दास,विश्वशील विभव बब्बू,रविंद्र कुमार,राजेश राउत,संजय यादव,अश्वनी बघेल,दीपक उपाध्याय,सुशील सिंह,सन्नी गुप्ता,बजरंग गुप्ता,लालू मंडल,पिंकी डागा,गुडलाल,जगरनाथ साहु,रोहित खैरा,हरदीप सिह,जसजीत सिह,अनुकूल मिश्रा,नटवर अग्रवाल,उमेश सोनी,विवेक बघेल आदी समिति के पदाधिकारी,कार्यकारिणी सदस्य समेत काफ़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.