मनोहरपुर- श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी की 135 वीं जन्मोत्सव का हुआ भव्य आयोजन.

मनोहरपुरः श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी की शुभ 135 वीं  जन्म महोत्सव शुक्रवार को पुराना मनोहरपुर में धुम धाम से मनाया गया.जन्मोत्सव कार्यक्रम गोधुली पर्यन्त देर शाम तक नाना तरह के क्रिया कर्मों के माध्यम से धर्मसभा अनुष्ठित हुआ.परम पूज्य रितिक अरुण प्रकाश पांडे की अगुवाई में व्यापी मनोज्ञ अनुषठान के माध्यम से स्थानीय एवं दुर दराज़ के अनेको लोगों ने काफ़ी आनंद उपभोग किया.सुसज्जित मंच में उमेश सोनी,कृष्णा धल,जलधर बाघ,राजा रजक,राजेश शाहु,सृष्टिधर गोप,उमेश सिन्हा,सोमनाथ तिवारी आदीं ने संगीत शुभ संदेश परिवेशन किया.आकर्षनीय मात्री सम्मेलन हुआ.सभा में उपस्थित पूज्य रितिक  अरुण प्रकाश पांडे,के सानिध्य में श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी की अलौकिक बातें सुनकर सबका अंतर्मन भर गया.इस आयोजन में उपस्थित सैकड़ों की संख्या में अनुयायियों ने आनंद बाज़ार में प्रशाद ग्रहण किया.वहीं दीक्षा कार्यक्रम के दौरान दर्जन से अधिक लोगों ने सदीक्षा ग्रहण की.कार्यक्रम के अंत में प्रार्थना सभा के उपरांत कीर्तनगान के द्वारा अनुषठान संपन्न हुआ.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.