मनोहरपुर-15 सितंबर को मनाया गया चावल दिवस.
मनोहरपुरः मनोहरपुर प्रखंड के 15 पंचायत में गुरुवार को चावल दिवस मनाया गया. इस दौरान पीडीएस दुकानदारों ने अंत्योदय एवं ग्रीन कार्डधारी लाभुकों के बीच चावल का वितरण किया गया.प्रत्येक पीडीएस केंद्रो में सरकारी खाद्यान्न वितरण के दौरान सरकारी पर्यवेक्षको की नियुक्ति की गई.जिनके देख रेख में सरकारी खाद्यान का वितरण संपण किया गया.विदित हो कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अंत्योदय,ग्रीनकार्ड एवं पीएच कार्डधारी लाभुको के बीच सरकारी अनाज का वितरण इसी सितंबर महीने से चावल दिवस के रूप में दिनांक 15 एवं 25 तारीख़ को यानी माह के दो दिन तक चलेगा.जिसका सुभारंभ आज गुरुवार दिनांक 15 सितंबर से शुरू किया गया.जिसमें अंत्योदय एवं ग्रीनकार्डधारी लाभुको के बीच सरकारी खाद्यान का वितरण किया गया.वही अगली तारीख़ दिन रविवार 25 सितंबर को पीएच कार्डधारी लाभुको के बीच सरकारी खाद्यान का वितरण किया जाएगा.गुरुवार को आयोजित चावल दिवस पर भारी संख्या में लाभुकों ने पीडीएस दुकानों पर जाकर चावल प्राप्त किया.इस मौके पर गंगदा पंचायत के मुखिया राजू सांडिल ने गंगदा पंचायत अंतर्गत जनवितरण प्रणाली की दुकान में चावल दिवस का उद्घाटन किया.एवं सरकारी राशन उठाव के लिए लाभुको का उत्साह वर्धन किया.उन्होंने कहा कि चावल दिवस के सफल संचालन को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों एवं पीडीएस दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. साथ ही, चावल दिवस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रयासरत है.उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यों को संपादित करने का निर्देश दिया है.कहा कि सभी योग्य लाभुकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिक जिम्मेवारी है.उन्होंने कहा खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही न हो.कोताही बरतने वाले पीडीएस दुकानदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.आपसी समन्वय के साथ खाद्यान्न वितरण में आ रही समस्याओं का निराकरण करें.उन्होंने कहा महीने में दो दिन 15 एवं 25 तारीफ को चावल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है. इन दो दिनों में ज्यादा से ज्यादा लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा. इस मौके पर काफी संख्या में कार्डधारी लाभुक उपस्थित थे.फ़ोटो सरकारी खाद्यान का उठाव करते लाभुक