मनोहरपुर-डीएवी पब्लिक स्कूल चिरिया में आयोजित,हिंदी पखवाड़ा का हुआ समापन.
मनोहरपुरः मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया(सेल) अवस्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को हिंदी पखवाड़ा का समापन हुआ.इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एस के झा ने राष्ट्रीय भाषा हिंदी को राष्ट्र की एकता के सुत्र में बंधने एवं इसकी महत्ता के बारे में बताया.वहीं विद्यालय में आयोजित कविता पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.इस प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी छात्रों को प्राचार्य श्री झा के द्वारा पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ हिंदी शिक्षक करण सिंह के द्वारा किया गया.साथ ही कार्यक्रम का समापन व धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के सहायक प्रमुख डी जेना के द्वारा किया गया.इस मौके पर सहायक प्रमुख श्री जेना ने हिंदी भाषा पर अपने सुविचारो को सबके समच्छ रखा.इस अवसर पर विद्यालय के सभी प्रमुख सहायक शिक्षक,शिक्षिका एवं छात्र,छात्रायें उपस्थित थे.