मनोहरपुर-ऊँधन फ़ोरेस्ट नाका समीप सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर,राउरकेला रेफ़र.

मनोहरपुरः मनोहरपुर राँची मार्ग अवस्थित ऊँधन फ़ोरेस्ट नाका चौक समीप गुरुवार शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.घायल युवक को मनोहरपुर पुलिस के द्वारा मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने युवक की दयनीय स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए रेफ़र करने की बात कही है.घायल युवक कहाँ का रहने वाला सही जानकारी नहीं चल पाया है.चूँकि जिस पल्सर बायक को युवक चला रहा था बायक संख्या ओ डी-04 एन.85340 जिसका रजिस्ट्रेशन ओड़िसा ज़िला जाजपुर चण्डीखोल आरटीओ के मुताबिक़ 30 वर्षीय युवक का नाम गौतम बेहरा है.फ़िलहाल युवक का अस्पताल में इलाजरत्त है.वहीं मनोहरपुर पुलिस सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक का पहचान करने में जुटी है.सड़क दुर्घटना के बारे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो बायक़ो के बीच ज़बरदस्त टक्कर हो गई.जिससे पल्सर बायक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल व बेहोशी की स्थिति में हैं.वहीं टक्कर के बाद दूसरा बायक सवार युवक मौक़े से फ़रार हो गया.युवक का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ.अनिल कुमार ने मेजर हेडइंजियूरि बताया है.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.