मनोहरपुर-फाइलेरिया उन्मूलन एमडीएम दवा का खुराक खिलाकर,बीडीओ ने किया विधिवत्त उद्घाटन.
मनोहरपुरः स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में शुक्रवार दिनांक 16 से 30 सितंबर तक पूरे राज्य भर में फाइलेरिया उन्मूलन जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.इसके मद्देनज़र मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंतर्गत मनोहरपुर,आनंदपुर,छोटानागरा एवं ज़रायकेला समेत सारंडा में डोर टू डोर एमडीए(MDA) दवा का खुराक खिलाया गया.वहीं मनोहरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीडीओ हरि उराँव के द्वारा एमडीए(MDA) कार्यक्रम-2022 का विधिवत्त उद्घाटन के दौरान उपस्थित लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा का खुराक खिलाकर कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया.मौक़े पर बीडीओ श्री उराँव ने उपस्थित लोगों को संबोधीत करते हुए कहा कि फाइलेरिया बीमारी से मुक्ति के लिए मरीज़ों को 5 से 7 साल तक एमडीए(MDA) दवा का नियमित सेवन एवं सावधानी बरतने को कहा.वहीं मनोहरपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अनिल कुमार ने कहा कि फाइलेरिया के रोकथाम के लिए मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंतर्गत सहिया एवं स्वास्थ्यकर्मीयों के सहयोग से लोगों को डोर टू डोर एमडीए(MDA) दवा का खुराक दी जा रही है.उन्होंने एमडीए दवा किसे खाने चाहिए किसे नहीं इस बारे में सावधानी बरतने को कहा.जिसमें 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों,गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को इस दवा का सेवन नहीं करने को कहा है.साथ ही उन्होंने ख़ाली पेट दवा का सेवन नहीं करने के लिए विशेष ध्यान देने को कहा.चूँकि यह दवा आपके क्षेत्रों में स्वास्थ्यकर्मी एवं सहियायों के द्वारा निशुल्क खिलाया जा रहा है.इस मौक़े पर सीडीपीओ गीता सोय,बीपीएम यशवंत कुमार,एमआइ हरविंदर कुमार पंडित,डब्लूएचडी विनय कुमार सिंह,पीसीआइ सुखदेव टोप्पो,केयर इंडिया के जूलियस सोरेन,आशीष होरो,बब्लू पहारा,जुली वर्मा,पूनम कुमारी आदी स्वास्थ्यकर्मी समेत स्थानीय लाभुक उपस्थित थे.फ़ोटो फाइलेरिया उन्मूलन एमडीए कार्यक्रम का उद्घाटन करते बीडीओ एवं हेल्थकर्मी