मनोहरपुर व सारंडा में पोषण माह का आयोजन कर,ग्रामीण महिलाओं को किया जागरुक.
मनोहरपुरः मनोहरपुर प्रखंड समेत सारंडा में पोषण माह मनाया गया.इस अवसर पर मनोहरपुर के शहरी क्षेत्र स्थित आगनबाड़ी केंद्र मनोहरपुर (ई) में एवं सुदूरवर्ती सारंडा स्थित गंगदा पंचायत के ग्राम दोदारी में पोषण माह का आयोजन किया गया.इस मौक़े पर मनोहरपुर बीडीओ हरि उराँव,एवं सीडीपीओ गीता सोय उपस्थित थे.वहीं आंगनबाड़ी सेविका देवंती देवी ने महिलाओं को स्वास्थ के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा साफ - सफाई में विशेष ध्यान रखने की बात कही.मौके पर मनोहरपुर (प०) पंचायत के मुखिया ज्योतिष ओडिया,आंगनबाड़ी केंद्र मनोहरपुर( ई) की सेविका देवंती देवी,सहायिका आरती देवी तथा काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थी.वहीं सुदूरवर्ती सारंडा स्थित ग्राम दोदारी में ट्रिकल अप और सृजन फोन्डेशन के तहत पोषण माह मनाया गया एवं इसके प्रति ग्रामीण महिलाओं को जागरुक किया गया.साथ ही पीजी ग्रुप माइक्रो इंटरप्राइजेज ग्रुप समिति का भी गठन किया गया.जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष सुकुरमनी देवी, सचिव गुमी मुर्मू , कोषाध्यक्ष सेवंती सोरेन, उपस्थित ट्रिकल अप से एफसी(FC)जयपाल सुरीन, सृजन फाउंडेशन से जीयनज, और जेएसएलपीएस महिला ग्रुप से सुनीता देवी,श्रीमती कुमारी,शुक्र मणि देवी,गुमी मुर्मू,सेवंती सोरेन,सुमी माझी सुमी पुरती शान्ति सोरेन गुरवारी केराई, शुरूमनी हांसदा ,मलीन चम्पिया मीना सिध्दु,सोमवारी हांसदा समेत ग्रामीण महिलायें उपस्थित थी.