मनोहरपुर- गुरु गोष्ठी का हुआ आयोजन.

मनोहरपुरः सोमवार को संतअगस्तिन विद्यालय में गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया.जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी शालिनी डुंगडुंग ने दीप प्रज्वलित कर किया.वहीं शिक्षकों ने विद्यालय से संबधीत रिपोर्ट के साथ इस बैठक में उपस्थित हुए.बैठक में निम्नलिखित मुख्य एजेंडा पर चर्चा की गई.जो इस प्रकार है.1. कुल नामांकन और नया नामांकन 2022 - 23 का वर्गवार और जातिवार की सूची जमा करने के सम्बंध में.2. वर्ग 8 से 9, वर्ग 9 से 10 और वर्ग 11 से 12 में results के उपरांत नामांकन की स्थिति  के संबंध में.3. SC, ST और OBC जाति प्रमाण पत्र जमा फॉर्म की अद्यतन स्थिति के बारे में.4. सभी विद्यालयों द्वारा Stipend, Cycle और पोशाक प्रपत्र की सॉफ्ट और हार्ड कॉपी में जमा करने की अद्यतन स्थिति.5. सभी विद्यालयों के सामान्य बच्चों की सूची( जहां नामांकन हैं) वर्ग 1 से लेकर वर्ग 12 तक का जमा करना सुनिश्चित करेंगें.6. बाल पंजी प्रपत्र में संधारण कर ससमय जमा करने के संबंध में.7. MDM से संबंधित चर्चा.8. Account और Aadhaar की स्थिति (वर्गवार सूची में) के सम्बंध में.9. FLN और GYANSETU पुस्तक उठाव और वितरण की सूची उपलब्ध कराने के संबंध में.10. SMC और तिमाही PTM बैठक के संबंध में.11. दिव्यांग बच्चों से संबंधित.12. हर प्रकार की रजिस्टर अद्यतन की स्थिति के संबंध में.13. Civil कार्य से संबंधित चर्चा.14. राज्य , जिला एवं प्रखंड स्तरीय जो भी लिंक दिया जाता है उसको ससमय भरने के सम्बंध में.15. अन्यान्य विंदुओ पर चर्चा की गई.इस बैठक में निम्न पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित हुए.क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी शालिनी डुंगडुंग, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुधीर शर्मा, प्रखंड साधन सेवी यशवंत नारायण कटियार, प्रदीप कुमार, सुभाष मंडल, धर्मेंद्र आजाद, सचिन प्रसाद शिक्षक आनंद कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, अमरेश विश्वकर्मा, रवि शंकर शुक्ला आदि उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.