आनंदपुर-वनशक्ति समीप सड़क दुर्घटना में चार घायल,तीन गंभीर राउरकेला रेफ़र.
मनोहरपुरःआंनदपुर मनोहरपुर मुख्य मार्ग अवस्थित वनशक्ति समीप सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गया.घटना बुधवार सुबह 10 बजे कि है.104 एम्बुलेंस कि मदद से सभी घायलों को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल आनंदपुर भालडुंगरी कि 18 वर्षीय उषा साहु एवं आनंदपुर बुड़ीबील निवासी 60 वर्षीय रामचंद्र तांती व 32 वर्षीय अजय तांती को वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया गया.वहीं आंशिक रूप से ज़ख़्मी आनंदपुर भालड़ुंगरी निवासी 18 वर्षीय आशीष साहु को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दिया गया.सड़क दुर्घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक़ आशीष साहु एवं उषा साहु बायक से आनंदपुर भालड़ुंगरी से मनोहरपुर स्थित संत अगस्तिन काँलेज आ रहे थे.वहीं विपरीत दिशा से बायक से रामचंद्र तांती एवं अजय तांती मनोहरपुर से आनंदपुर बुड़ीबील कि ओर जा रहे थे.वनशक्ति गाँव के समीप दोनो बायको में ज़ोरदार टक्कर हो गई.जिससे बायक के पीछे बैठी छात्रा उषा साहु कि बाँया पैर टूट गया.एवं बायक चालक आशीष साहु को भी आंशिक चोट के अलावा कमर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी चोट आइ है.वहीं दूसरे बायक के पीछे बैठे रामचंद्र तांती का बाँया पैर टूट गया है.और बायक चालक अजय तांती का भी बाँया हाथ व पैर कि हड्डी टूट गया है.वहीं स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से तीनो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया गया है.वहीं आनंदपुर पुलिस सड़क दुर्घटना में दोनो बायको को ज़ब्त कर लिया है.एवं अग्रेतर कारवाई करने में जुटी है.