मनोहरपुर,चिरिया -हिंदी दिवस पर,डीएवी पब्लिक स्कूल में हिंदी पखवाड़ा का हुआ सुभारंभ.
मनोहरपुरः डी ए वी मनोहरपुर ओर माइंस पब्लिक स्कूल चिरिया में बुधवार को हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया.इस अवसर पर हिंदी पखवाड़ा की शुरूआत की गई.विद्यालय के प्रार्थना सभा स्थल पर आयोजीत समारोह का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार झा एवं विद्यालय के शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुरुआत की गई.वहीं हिंदी के वरिष्ठ शिक्षक करण सिंह व सहायक अध्यापक किशोर झा की अगुवाई में बच्चों द्वारा सुंदर हिंदी कविताओं का वाचन किया गया.विद्यालय की छात्रा आकांक्षा कुमारी व अनुष्का यादव ने हिंदी भाषा को समृद्ध करने पर अपने विचार रखे छात्रा साक्षी यादव,अदिति कुमारी व अन्वेषा मिश्रा ने हिंदी कविता पाठ किया.कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्राचार्य श्री संजय कुमार झा ने हिंदी की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें हिंदी भाषा को खुद से समर्थ करना होगा.उन्होंने जोर देकर कहा कि हिंदी के उपयोग में हमें हीनता का अनुभव नहीं बल्कि गर्व का अनुभव करना चाहिये.क्योंकि इसी भाषा के रजकणों में हम पलकर बड़े हुये हैं,यह जन-जन की भाषा है.विद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक श्री जेना ने कहा की हिंदी एक ऐसी भाषा है जो जन-जन में सहयोग व राष्ट्र भक्ति की भावना को मजबूत करती है.जनार्दन कुमार ने भी हिंदी के महत्व के बारे बताया.विद्यालय के हिंदी शिक्षक ने हिंदी की आजादी से पूर्व व आज की हिंदी को संसार की तेजी से विकसित होने वाली भाषा कहा.मंच संचालन करण सिंह हिंदी शिक्षक ने किया सभा में विद्यालय के सभी छात्र व शिक्षक मौजूद रहे.वहीं हिंदी के शिक्षक श्री सिंह ने कहा कि हिंदी भाषा को बढ़ावा देने में हिंदी पखवाड़ा दिनांक 30 सितम्बर तक चलेगा.इस दौरान अनुच्छेद लेखन,कविता लेखन,हिंदी व्याकरण से शब्द वृक्ष तथा छोटे बच्चों के लिए सुलेख लेखन का आयोजन भी किया जा रहा है.