मनोहरपुर-कस्तूरबा विद्यालय में विश्व हृदय दिवस पर हुआ कार्यक्रम.

मनोहरपुरः कस्तूरबा गांधी बालिका आवसीय विद्यालय मेदासाई मनोहरपुर में गुरुवार को विश्व ह्रदय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.यह आयोजन सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के सहयोग से स्कूली स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किया गया.जिसमें स्कूली बच्चों को वेहतर स्वास्थ्य एवं इसके प्रती जागरूक किया गया.साथ ही कार्यक्रम के दौरान विश्व हृदय दिवस के थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.इस मौक़े पर उपस्थित सेंटर फोर के कैटालिजिंग चेंज के आशीष कुमार ने हृदय दिवस पर शुगर,कैंसर,एवं एड्स रोग के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी.साथ ही विद्यालय के बच्चों को कम से कम आधा घंटे का व्यायाम करने के बारे कहा.वहीं चित्रांकन प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों में प्रथम फुलकुमारी जोजो, द्वितीय खुशबू महतो एवं तृतीय स्थान पर प्रतिभागी रौशनी तांतीको प्रशस्तीपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.इस मौक़े पर स्कूल के इंचार्ज रीता प्रधान , नीलाम तिरु, आशीष कुमार, गोवर्धन ठाकुर,चंचल कुमारी,Rinku कुमारी,भगत बोदरा,कविता महतो,रायसिंह हेम्ब्रोम, रामानंदन महतो समेत विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.