मनोहरपुर- मीनाबाज़ार में एक दिवसीय फुटवॉल प्रतियोगिता का आयोजन.

मनोहरपुरः 2 अक्टूबर दिन रविवार को महात्मा गांधी जी कि जयंती के उपलक्ष्य पर वन सुरक्षा सहयोग समिति मीनाबाज़ार,बांधटोली,बचमगुटू,,गिंडुम के तत्वाधान में मीनाबाज़ार स्थित चडूरूगुटू मैदान में एक दिवसीय फुटवॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.इसकी जानकारी आयोजन समिति के संरक्षक शंकर सिंह मुंडारी ने दी.उन्होंने बताया कि इस फुटवॉल खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई,विशिष्ठ अतिथि लाईलोर पंचायत के मुखिया बिरसा कंडुलना एवं गिंडुम ग्राम के मुंडा रामचंद्र हेम्ब्रोम को आमंत्रित किया गया है.इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीम को आमंत्रित किया गया है. प्रवेश शुल्क 2500/-₹.राशी जमा करने की अंतिम तिथि 31:09:2022 है.खेल 10-10 मिनट का एवं टाईसीट के आधार पर होगी.वहीं इस बारे अग्रिम जानकारी हेतु आयोजन समिति के उपरोक्त मोबाइल नंबर पर संपर्क एवं जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.