मनोहरपुर-राईडीह में यक्ष्मा रोग के रोकथाम को लेकर,स्वास्थ्यकर्मीयों ने ग्रामीनो के संग कि बैठक.

मनोहरपुरः स्वास्थ्य विभाग कि ओर से गुरुवार को प्रख़ंड के राईडीह गाँव में यक्ष्मा रोग के रोकथाम को लेकर एक बैठक आयोजित किया गया.जिसमें यक्ष्मा(टी.बी) रोग से बचाव एवं इसके रोकथाम को लेकर ग्रामीनो को जागरूक किया गया.इस मौक़े पर उपस्थित टी.बी उन्मूलन के पर्यवेक्षक संजय महतो ने ग्रामीनो को बताया कि यक्ष्मा रोग लाइलाज नहीं है.बल्कि यक्ष्मा रोग से पीड़ित व्यक्ति को सावधानी एवं इसके प्रती सजग रहने कि ज़रूरत है.ताकी यक्ष्मा पीड़ित रोगीयों से अन्य दूसरे लोग भी प्रभावित नहीं हो सकें.उन्होंने इसके लक्षण एवं इसके बचाव के लिए ग्रामीनो को विस्तारपूर्वक जानकारी दिया.साथ ही यक्ष्मा पीड़ित रोगियों को उपचार के लिए नज़दीक के सरकारी अस्पतालो में संपर्क करने एवं जाँच कराने को कहा.ताकी समय रहते इस बीमारी से निजात मिल सकें.इसके लिए उन सभी सरकारी अस्पतालों में एक अलग से यूनिट है.जो सिर्फ़ यक्ष्मा रोग से पीड़ित रोगियों का निशुल्क जाँच एवं मुफ़्त दवा दी जाती है.इस मौक़े पर टीबी लेब सुपरवाईज़र हरीशचंद्र महतो एवं स्वास्थ्यकर्मी समेत ग्रामीण महिलायें,पुरुष उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील