मनोहरपुर- रेल से जुड़े विभिन्न मांगो के समर्थन में,जनहित संघर्ष मोर्चा ने की बैठक.

मनोहरपुरः पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मनोहरपुर बाजार के प्रांगण में विश्राम कुजूर की अध्यक्षता में जनहित संघर्ष मोर्चा मनोहरपुर आनंदपुर की अहम बैठक की गई.जिसमें कोरोना संक्रमन काल से बंद पड़े यात्री ट्रेनों का नियमित रूप से परिचालन एवं रेल से जुड़े विभिन्न मांगो के समर्थन में रेल प्रशासन को मांगपत्र देने की चर्चा की गई.जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जनहित संघर्ष मोर्चा मनोहरपुर आनंदपुर के मानकी,मुंडा ,जिला परिषद, प्रमुख, मुखिया, वार्ड मेंबर, प्रबुद्ध नागरिक गण संयोजक मंडली के सदस्य होंगे, और कोषाध्यक्ष सुशांत नायक होंगे, वृहद पैमाने पर मनोहरपुर के 15 पंचायत और आनंदपुर के 7 पंचायतों के गांव के मानकी, मुंडा के नेतृत्व में रेल से जुड़े मांगो को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा, उसके बाद हस्ताक्षरयुक्त मांगपत्र जनहित संघर्ष मोर्चा संघ के सदस्य प्रतिनिधिमंडल जिसमें मानकी मुंडा एवं सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि चक्रधरपुर रेल प्रबंधक के माध्यम से गार्डन रीच कोलकाता एवं रेल मंत्रालय नई दिल्ली, संसद,विधायक,आयुक्त, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं प्रशासनिक पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से भेजा जाएगा.आज की इस बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य (भाग-2)एवं ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव, जिला परिषद सदस्य(भाग-1)जयप्रकाश महतो, जिला परिषद सदस्य विजय भेंगरा, आनंदपुर प्रमुख दिलबर खाखा, मनोहरपुर प्रमुख गुरबारी देवगम , मुखिया पूजा कुजूर, आतेन सुरीन, ओनामी कोड़ा, अल्बीना कंडुलना, सुमन देवी, बिरसा धनवार, समाजसेवी महेंद्र जामुदा, इंदु डागा, डॉ अशोक महतो, नितेश कुमार महतो, भीमसेन शांडिल, गोविंद चंद्र गोप, सुनील लुगुन, सुशीला टोप्पो समेत काफ़ी संख्या में ग्रामीण एवं बुद्धिजीवी वर्ग उपस्थित थे.वहीं सभा समापन में उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापन रॉबी लकड़ा द्वारा किया गया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.