यात्री ट्रेनों का परिचालन को लेकर मनोहरपुर-जराईकेला घांघरा व पोसैता एवं सोनुवा गोइलकेरा में भी होगा जनआंदोलन.मोर्चा नेता -सुशांत कुमार नायक

मनोहरपुरः कोरोनाकाल से बंद पड़े यात्री ट्रेनों का परिचालन को लेकर जनहित संघर्ष मोर्चा मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड में मोर्चा नेता सुशांत कुमार नायक के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान एवं जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.इस अभियान में ग्रामीनो का भारी सहयोग मिल रहा है.विदित हो कि सीकेपी रेल खंड अंतर्गत मनोहरपुर टाटा और राउरकेला के बीच छोटे छोटे विभिन्न स्टेशनों में यात्री ट्रेनों का परिचालन व ठहराव कोरोनाकाल से बाधित है.जिससे आम लोगों को आवागमन को लेकर भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.आज वॉयस आँफ सारंडा न्यूज़ से वार्ता में जानकारी देते हुए मोर्चा नेता श्री नायक ने बताया कि रेल प्रशासन के अड़ियल रवैयों से आम लोगों का रेल सफ़र करना मुश्किल ही नहीं भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है.जिससे आम लोगों में असंतोष व्याप्त है.वहीं रेल यात्री ट्रेनों से महरूम ग्रामीण गरीब जनता व किसान अपनी फसल,सब्ज़ी को बेचने के लिए अन्य स्थान नहीं जा पा रहें है.जबकि यहां से रोजाना मनोहरपुर साइडिंग से चिरिया मायंस (सेल)का लौह अयस्क की ट्रांसपोर्टिंग गुड्स ट्रेनों के माध्यम से चल रही है.चूँकि लौह अयस्क की ट्रांसपोर्टिंग के कामों में बाधा ना हो इसके लिए थर्ड रेल लाइन बिछाई गई है.लेकिन दुर्भाग्य की बात है,कि रेल प्रशासन द्वारा ग्रामीण आम जनता के लिए यात्री ट्रेनों का नियमित परिचालन उनके नसीब में नहीं है.इसको देखते हुए अपने हक़ के लिए जनहित संघर्ष मोर्चा और ग्रामीण जनता उग्र आंदोलन करने एवं आर पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है.इस हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुशांत कुमार नायक,नितेश कुमार साहू, महेंद्र जामुदा,रविंद्र शुक्ला,अशोक कुमार,अनवर सोरेन,गोविन्द गोप,गोवर्धन महतो, गोवर्धन ठाकुर,सुनील लुगून, जोसेफ लुगुन,समेत ग्रामीण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

जराईकेला-मकरंडा में कोबरा बटालियन जवान का अंतिम संस्कार किया गया.

मनोहरपुर/आनंदपुर-चोडारापा के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर, राउरकेला रेफर.

मनोहरपुर-चिड़िया मुख्य मार्ग डिंबुली गुचूड़ीह के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल, सीएचसी में इलाजरत्त.