मनोहरपुर-ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य जी का,श्रधांजलि सभा सह भोग वितरण का हुआ आयोजन.
मनोहरपुरः मनोहरपुर अवस्थित विघ्नविनाशक गणेश मंदिर में बुधवार को द्वारिका एवं ज्योतिर्मठ पिठाधीश्वर ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य श्री श्री 108 स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज का श्रधांजलि सभा सह भोग वितरण का आयोजन किया गया.इस अवसर पर उपस्थित जगतगुरु शंकराचार्य महाराज जी के भक्तों ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रधांजलि अर्पित किया.इस मौक़े पर उपस्थित गणेश मंदिर के संरक्षक सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने कहा कि मनोहरपुर अवस्थित गणेश मंदिर के निर्माण में गुरुजी कि प्रेरणा व आशीर्वाद है.एवं उन्ही के असीम अनुकंपा व सानिध्य में गणेश मंदिर का वर्ष 2018 में प्राणप्रतिष्ठा हुई थी.इस मौक़े पर उपस्थित लोगों ने भी गुरुजी के तस्वीर पर श्र्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रधांजलि दिया.साथ ही उनकी दिवंगत आत्मा की शांति हेतु शांतिपाठ एवं गुरुजी के भक्तों के बीच भोग का वितरण किया गया.इस मौक़े पर पुरोहित प.मिथलेश पांडे,अभय शुलपाणि,सत्यनारायण हरलालका,श्याम जायसवाल,दीपक उपाध्याय,रंजन साहु चंदन कुमार,भोला प्रसाद,राजकुमार सिंह,बजरंग गुप्ता,लालू मंडल,गणेश नापित,समेत काफ़ी संख्या में गुरुजी के भक्त उपस्थित थे.