मनोहरपुर-पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने सीएचसी अस्पताल का किया निरीक्षण,एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया सज्ञान.
मनोहरपुरः गुरुवार को मनोहरपुर के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने अपने एक दिवसीय दौरे के क्रम में मनोहरपुर क्षेत्र का दौरा किया.इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों से मुलाक़ात करने के बाद मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया.इस दौरान कुपोषण उपचार केंद्र एवं मरीज़ वार्ड जाकर मरीज़ों का हाल जाना.उन्होंने अस्पताल में मरीज़ों के साथ हो रहे सुबिधा एवं असुविधा के बारे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.अनिल कुमार एवं डा.हरेंद्रसिंह मुंडा से चर्चा किया.डा.अनिल कुमार ने बताया कि तीन चिकित्सक के भरोसे चल रहा है अस्पताल.जबकि सीएचसी में दस चिकित्सकों की आवश्यकता है.वहीं फंड के अभाव में दवा एवं उपकरण की भी घोर कमी है.वहीं अस्पताल प्रबंधन का लेखा जोखा हेतु डेटा आँपरेटर एवं प्रोग्राम मैनेजर दो स्टाफ़ की ज़रूरत है.फ़िलहाल मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंतर्गत आनंदपुर,जरायकेला एवं छोटानागरा पीएचसी में चिकित्सकों के अभाव में अन्य स्वास्थ्यकर्मीयों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है.इस पर गंभीरता से लेते हुए मनोहरपुर के पूर्व विधायक श्री नायक ने सुबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से चर्चा करने एवं उनका मनोहरपुर सीएचसी का दौरा कराने का आश्वासन दिया है.