मनोहरपुर-टोंटो के पाँच बच्चों को मानव तस्कर से कराया मुक्त.
मनोहरपुरः गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्त्ता नितेश कुमार महतो के सूझ बुझ से मनोहरपुर स्टेशन से डाउन इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन से पश्चिम बंगाल ले जा रहे पाँच नाबालिग बच्चों को मानव तस्कर से मुक्त कराया है.ये सभी पाँचो बच्चे टोंटो थाना अंतर्गत पंचायत बुनंड़ु ग्राम कूदला सुकूवा पो.जेटिया का रहने वाला है.सभी बच्चों का उम्र क़रीब 10-12 के क़रीब हैं.जिसमें एक बालक एवं चार बालिका है.वहीं मानव तस्कर गिरोह से मुक्त कराये गये सभी बच्चों को बाल संरक्षन के संरक्षक कृष्णा तिवारी ने चाईबासा चाइल्ड हेल्प लायन के माध्यम से बच्चों को सुपुर्द कर दिया है.जहाँ सभी बच्चों को चाईबासा भेजा जा रहा है.उन्होंने बताया कि वहीं बच्चों का पुनर्वास के लिए उनके अभिभावकों को बुलाकर आगे की कारवाई की जायेगी.वहीं बच्चों को(बालश्रम)अनैतिक कार्य के लिए पश्चिम बंगाल ले जा रहे मानव तस्कर गिरोह के आरोपी 49 वर्षीय सिराजुल इस्लाम निवासी 24 उत्तर परगना,पश्चिम बंगाल एवं उनकी महिला सहयोगी 28 वर्षीय मालती डाँगिल चक्रधरपुर की रहने वाली है.दोनो आरोपियों को मानव तस्करी के आरोप में सामाजिक कार्यकर्त्ताओ के मदद से स्थानीय मनोहरपुर थाना को अग्रेतर कारवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया है.इस कार्य में सामाजिक कार्यकर्ता बंधना उराँव,डा.अशोक महतो,सुशांत नायक,नितेश महतो,जगन्नाथ पोद्दार आदी का सराहनीय योगदान रहा.