मनोहरपुर-गणेशोत्सव सह गणेश मेला शांतिपूर्ण संपण होने पर,स्थानीय पुलिस,रेल प्रशासन एवं नगरवासीयो का जताया आभार.संरक्षक-रंजित यादव.

मनोहरपुरः मनोहरपुर में बारह दिवसीय गणेशोत्सव सह गणेश मेला का शांतिपूर्ण ढंग से संपण होने पर आयोजन समिति के मुख्य आयोजनकर्त्ता एवं संरक्षक रंजित यादव ने बुधवार को स्थानीय पुलिस ओसी एवं रेल प्रशासन मनोहरपुर के स्टेशन प्रबंधक,आरपीएफ ओ सी,पुलिसकर्मी समेत नगरवासीयों का आभार जताया है.वहीं श्री यादव ने विशेषकर मनोहरपुर स्टेशन प्रबंधक शैलेंद्र कुमार जी का रेल सुरक्षा के मद्देनज़र सहयोग करने के लिए उनके सहकर्मीयों का भी आभार एवं धन्यवाद दिया है.उन्होंने कहा कि इस मेले को सफल बनाने में मनोहरपुर,आनंदपुर,प्रखंड समेत झारखंड ओड़िसा सीमांचल क्षेत्र के गणेश भक्तों का अहम् योगदान रहा है.उन्होंने इसके लिए सभी का आभार प्रकट किया है.कहा कि चूँकि इस तरह के आयोजन बिना किसी के सहयोग से संभव मुमकिन नहीं था.वहीं उन्होंने आगे भी इसी तरह के आयोजन में सभीका सहयोग कि अपेक्षा रखती है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.