मनोहरपुर-थाना में बिजली चोरी के आरोप में,पाँच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज.

मनोहरपुर: टोका लगाकर बिजली चोरी का मामला मनोहरपुर थाना में प्रकाश में आया है.विभाग के सहायक अभियंता सुभाष प्रसाद द्वारा बुधवार को बिजली चोरी को लेकर मनोहरपुर व आस पास क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया.छापेमारी में मनोहरपुर थाना अंतर्गत 5 लोगों के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराया है.इस संबध में मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि विद्युत अवर प्रमंडल मनोहरपुर के सहायक अभियंता सुभाष प्रसाद ने मनोहरपुर में टोका लगाकर अवैध रूप से बिजली कि चोरी को लेकर 5 लोगों के विरुद्द प्राथिमिकी दर्ज कराने का आवेदन दिया है.वहींइंदिरानगर निवासी सुजीत कुमार गुप्ता को घरेलु परिसर में मीटर के अलावे दूसरे परिसर में पीवीसी तार द्वारा टोका लगाकर बिजली कि चोरी करने पर 56 हजार रुपये दंड लगाया गया है,जबकि बिरसा मिनी चौक निवासी नन्द किशोर गुप्ता पर बकाया बिजली बिल नहीं देने पर अगस्त माह में काटे गए बिजली लाइन के बावजूद टोका लगाकर बिजली की चोरी की जा रही थी.जिससे उनके उपर आर्थिक दंड राशी 18 सौ 75 रूपये का लगाया गया है.वहीं मनीपुर निवासी अमित सोलंकी,भीमसेन सांडिल और सूरज सांडिल द्वारा एलटी लाइन से अवैध रूप से टोका लगाकर अवैध रूप से बिजली की चोरी की जा रही थी.जिससे विभाग ने तिनो लोगों के विरुद्ध 56 सौ 25 रूपये का आर्थिक दंड लगाया गया है.विभाग द्वारा किये गए छापेमारी के दौरान मुख्य रूप से दिनेश कुमार लोहरा,महावीर महतो,धीरज सिंह,सत्यवाहन नायक,एवं अन्य उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.