मनोहरपुर-बरंगा,सिरका पीएमजीएसवाय सड़क में गुणवत्ता का अभाव,प्रमुख ने कारवाई के लिए उपायुक्त को लिखा पत्र.
मनोहरपुरः मनोहरपुर प्रखंड अंतर्ग़त बारंगा से सिरका तक 2.16 किमी.प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना निर्माण में गुणवत्ता का घोर अभाव है.वहीं प्रखंड प्रमुख गुरूवारी देवगम ने इसे गंभीरता से लिया है.साथ ही उक्त सड़क का उच्चस्तरीय जाँच एवं कड़ी कारवाई करने न्यू लिए जिले के डीसी अनन्य मित्तल को एक पत्र लिखा है.पत्र में कहा गया है कि ग्रामीणों को शिकायत पर उन्होंने पिछले दिन मनोहरपुर भाग - 1 के जिप सदस्य जय प्रकाश महतो तथा उप प्रमुख दीपक उर्फ गोडविन एक्का के साथ उक्त सड़क का निरीक्षण किया था.निरीक्षण के दौरान सड़क के अलावा पुलिया, गार्डवाल तथा नाली का भी निरीक्षण किया गया था.निरीक्षण में पाया गया की सड़क निर्माण घटिया स्तर का है.वहीं सड़क का गार्डवाल, पुलिया और नाली में भी घटिया पत्थरों का उपयोग किया गया है.प्रमुख श्रीमती देवग़म ने डीसी श्री मित्तल से उक्त सड़क का जल्द - से - जल्द जांच कराने की मांग की है क्योंकि संवेदक द्वारा आनन फ़ानन में लीपापोती कर साच्छय को छुपाया जा रहा है.विदित हो कि उक्त सड़क का निर्माण 1 . 16 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है.वहीं सड़क में काम कर रहे श्रमिकों को कम मजदूरी भुगतान करने का मामला भी सामने आया था.जबकी घटिया सड़क निर्माण तथा अन्य विसंगतियों की वजह से जनप्रतिनिधियों ने सड़क के निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया है.बावजूद संवेदक के द्वारा सड़क का निर्माण करना इसमें विभाग की भी मिलीभगत व संलीप्ता का भी पत्ता चलता है.