विश्वकल्याण एवं मौनी आश्रम में ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज जी को भक्तों ने दी श्रधांजलि.

मनोहरपुरः गोयलकेरा पारलीपोष विश्व कल्याण आश्रम अवस्थित माता राजराजेश्वरी मंदिर प्रांगण एवं मनोहरपुर अवस्थित मौनी आश्रम जगन्नाथ मंदिर परिसर में ब्रह्मलीन द्वारिका एवं ज्यतिर्मठ आश्रम के श्री श्री 108 जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज जी की दिवंगत आत्मा की परम शांति के लिएशोकसभा का आयोजन किया गया.शंकराचार्य जी की तस्वीर,चरण पादुका पर उपस्थित लोगों के द्वारा माल्यार्पण,दीप प्रज्वालित एवं मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.शोक सभा में मनोहरपुर,आनंदपुर एवं गोयलकेरा व आस पास के गांव से गुरुजी के भकतगण खासकर महिलाएं बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए.इस मौक़े पर उपस्थित गोइलकेरा के सुनील गुप्ता ने विश्वकल्याण आश्रम का मुख्य उद्देश्य एवम गुरु महाराज जी के जीवनी पर प्रकाश डाला, वहीं चाईबासा से आए हुए आध्यात्मिक उत्थान मंडल के महासचिव बामदेव जी ने श्री महाराज जी के साथ बिताए हुए किमती पलो के यादों को साझा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र से और यहाँ के लोंगो से श्री गुरूमहाराज जी का काफी गहरा लगाव था,इस अवसर पर आश्रम के पंडितो के द्वारा सुंदरकांड ,हनुमान चालीसा एवं सामूहिक राम धुन का पाठ किया गया.वहीं विश्वकल्याण आश्रम में कार्यक्रम का संचालन रुद्र प्रताप नायक,सुरेंद्र नायक एवं मनोहरपुर अवस्थित मौनी आश्रम में कार्यक्रम का संचालन पुरोहित मथुरानंद तिवारी,एवं अनिल तिवारी के सानिध्य में सम्पन्न किया गया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.