मनोहरपुर-डूमिरता में स्कुटी व बायक के टक्कर में दो युवकों की मौत.

मनोहरपुरः शुक्रवार दोपहर में मनोहरपुर ऊँधन धानापाली मार्ग स्थित डूमिरता गाँव स्थित फुटवॉल मैदान के समीप स्कुटी और बायक में ज़ोरदार भिड़ंत हो गई.जिससे स्कुटी चालक एवं बायक चालक दोनो युवकों कि घटना स्थल पर ही मौत हो गई.मौक़े पर मनोहरपुर पुलिस वहाँ पहुँचकर सड़क दुर्घटना में दोनो मृतक युवक के शव को अपने क़ब्ज़े में लिया एवं अग्रेतर कारवाई में जुट गई है.पुलिस सड़क दुर्घटना में मृत दोनो शवों को मनोहरपुर सीएचसी में परिजनों के पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है.इस दर्दनाक घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतक ओडी 14 के 5806 स्कुटी चालक युवक एतवा उराँव 40 वर्षीय भालूलता बिश्रा थाना ओड़िसा का रहने वाला है.और बंडामुंडा स्थित रेल गैंगमेन में कार्यरत्त है.रेलकर्मी युवक बैक के काम से मनोहरपुर आ रहा था.वहीं मृतक ओडी 16 डी 4878 बायक चालक 29 वर्षीय युवक की पहचान नहीं हो पाई है.वहीं मनोहरपुर पुलिस द्वारा घटना के मद्देनज़र कारवाई करने में जुटी है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.