मनोहरपुर-सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम हेतु भाजपा का विधानसभा स्तरीय बैठक.

मनोहरपुर -मनोहरपुर विधान सभा स्तरीय भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को स्थानीय धर्मशाला में हुई.जिसने पार्टी हाईकमान के दिशा निर्देश पर आगामी 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चर्चा हुईं.जिसमें भाजपा नीति,जनकल्याणकारी योजनाओं समेत पीएम नरेंद्रमोदी के आठ वर्षों की उपलब्धि को जन-जन तक पहुँचाने के कार्यकर्त्ताओ को निर्देश दिया गया.साथ ही 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री जी की जन्मदिवस मनाने एवं कार्यकर्त्ताओ से खादी से बने वस्तुओं का आम जनजीवन में उपयोग करने एवं ख़रीदने के लिए आम लोगों को भी जागरूक करने की अपील किया.इस मौक़े पर मुख्य रूप से कार्यकारी जिला अध्यक्ष ललित मोहन गिलुवा,पूर्व विधायक् सह विधान सभा संयोजक गुरुचरण नायक सेवापखवाडा के प्रयोजन पवन पांडे,इन्द्र कुमार डागा, अलोक रंजन सिंह,इंद्रजीत समद,भाजपा नेत्री  मालती गिलुवा सोनुव मंडल अध्यक्ष केदार नायक,आनंदपुर मंडल अध्यक्ष  सुमित नंदा,मनोहरपुर मंडल अध्यक्ष बहनु तिर्की,गुदड़ी मंडल अध्यक्ष गोपाल गंजु,सुशील टोप्पो,कैलाश गुप्ता,अवधेश भगत,सुनील गुप्ता समेत भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्तित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.