मनोहरपुर-प्रखंड स्तरीय स्वयं सेवी संस्था के संग बीडीओ ने की बैठक.

मनोहरपुरः मंगलवार को प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय स्वयं सेवी संस्था की बैठक बीडीओ हरि उराँव की अध्यक्षता में हुई.जिसमें प्रखंड अंतर्गत विद्यालयों में चल रहे स्वास्थ्य एवं कल्याणकारी कार्यक्रमो कि समीक्षा व उनसे जुड़े विभिन्न विंदुओ पर चर्चा की गई.वहीं आज के इस बैठक का मुख्य विंदु वैक्सिन,मात्री बंधना,आभा कार्ड,पोषण मानसिक भावनात्मक से संबधित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सारंडा के मारंगपोंगा में करने को लेकर हुई.इस बैठक में मुख्यरूप से सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज, आसरा ,सृजन फाउंडेशन, मानसी, यूनिसेफ सहयोगी संस्था CSWR, सी के डी संस्था के आशिष कुमार,गोवर्धन ठाकुर,एबनेजर शालोम,गिरधारी दास,मानबेश दास,राहुल महतो,जायराम मांझी,रेश्मि सुंडी, रेखा पौल आदि मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.