मनोहरपुर-आमबग़ान में प्रथम आत्मनिर्भर महिला किसानपखवाड़ा का हुआ आयोजन.
मनोहरपुरः मनोहरपुर आम बागान में बुधवार को आत्मनिर्भर महिला किसान पखवाड़ा के अंतर्गत *अनासुल दोरेया किसान प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड* का *प्रथम वार्षिक आम-सभा* का आयोजन किया गया, सभा मे अतिथि के रूप मे जिला परिषद उपाध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख, BDO, जिला आजीविका प्रबंधक, उपप्रमुख, मुखिया उपस्थित हुए. अतिथियों के शुभ हाथों से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम कि शुरुआत कि गई. कंपनी कि चेयरपर्सन जूनिका तिग्गा द्वारा कंपनी के आगामी वित्तीय वर्ष कि योजनाओं के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई. कार्यक्रम मे विविध योजनाओं के अंतर्गत परिसम्पति का वितरण किया गया. जिला परिषद उपाध्यक्ष ने कहा इस कंपनी के कारण गांव के दूर दराज कि महिला किसानों को अपने उपज को अच्छे दाम के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. BDO ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा समूह कि दीदी जुड़कर अपनी आर्थिक स्थिति सुधारें. इस कार्यक्रम मे समूह से जुडी लगभग 700 महिलाएं उपस्थित हुई. कार्यक्रम मे कंपनी से जुडी महिलाओं को शेयर धारक सर्टिफिकेट भी वितरित किया गया. कार्यक्रम का संचालन BPM अगापित लुगुन द्वारा किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने मे सिरिल, पौलूस, नारायण, लक्ष्मण, शशि आदि ने सराहनीय योगदान दिया.