मनोहरपुर-शिल्पदेव भगवान विश्वकर्मा पूजा कि धुम.

मनोहरपुरः शनिवार को मनोहरपुर प्रखंड भर में शिल्पदेव भगवान विश्वकर्मा जी पूजा की धुम रही.घरों,निजी प्रतिष्ठानो एवं मनोहरपुर रेल परिसर अवस्थित विभिन्न वर्कसाप एवं चिरिया स्थित सेल आँफ़ीस में भगवान विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया.जिसमें चिरिया सेल परिसर अवस्थित भगवान विश्वकर्मा जी की आकर्षक प्रतिमा एवं भव्य पूजा पंडाल दर्शको का आकर्षण का केंद्र रहा.साथ ही पूजा पंडाल को आकर्षक रंगीन बिजली बत्तियों से भी सजाया गया.इस अवसर पर वैदिक विधि विधान से पूजा अर्चना की गई.एवं श्र्धालुओ के बीच महाभोग प्रसाद का वितरण किया गया.इस मौक़े पर सेल के वरीय पदाधिकारी समेत सेलकर्मी एवं स्थानीय लोग पूजा में शामिल हुए.और भगवान विश्वकर्मा से सुख शांति व समृद्धि कि कामना किया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.