मनोहरपुर-विभिन्न मांगो के समर्थन में,31 अक्टूबर को ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय का करेंगे धरना प्रदर्शन.

मनोहरपुरः प्रखंड के सुदूरवर्ती सरण्डा के कुलायबुरू में मंगलवार को ओडेया देवगम की अधक्षता में बैठक हुई.जिसमें ग्रामीनो के द्वारा पूर्व प्रस्तावित मुद्दों को लेकर आगामी 31अक्टूबर-2022 को प्रखण्ड मुख्यालय,मनोहरपुर में आयोजित धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने को लेकर चर्चा हुई.बैठक को “आस"संयोजक श्री बारला ने कहा कि 116 वर्षों से 10 वनग्राम को राजस्व गाँव का दर्जा नहीं दिया जा रहा है,10 वर्षों से सरण्डा के छ: पंचायत के लोगों को सरकारी आवास योजनाओं से वंचित किया गया है,वनाधिकार के नाम पर त्रुटिपूर्ण पट्टा वितरण कर विभाग अपना पीठ थपथपा रहा है.वहीं आजादी के 72 साल बाद भी कुलायबुरू थोलकोबाद भाया बालिबा सड़क का निर्माण नहीं किया जा सका है.यह सरण्डावासियों के लिए अत्यन्त ही दुरभाग्यपूर्ण है.”आस"अब इस मुद्दे को लेकर आर पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है.इसके लिए चरणबद्ध तरीके से आगामी 31अक्टूबर से आन्दोलन करने का निर्णय लिया है.दिघा पंचायत के मुखिया इग्नेस बारला ने कहा कि शिक्षा,स्वास्थ्य के साथ-साथ व्यवस्था को पटरी पर लाना हमारी प्रथमिकता रहेगी.बैठक को वार्ड सदस्या मानसिंह पूर्ति,सागर हेस्सा,पीटर कान्डुलना,बुधराम तोरकोड़,गुमिदा जारमा,बुधराम सिन्दुरी‌ ने भी बैठक को सम्बोधित किया.वहीं इस बैठक के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन राजेन देवगम ने किया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.