सारंडा में रोज़गार एवं बुनियादी मांगो को लेकर,ग्रामीनो ने गुवा सेल प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा.
मांग नहीं माने जाने पर 07 नवंबर से अनिश्चितक़ालीन आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा.मनोहरपुरः सुदूरवर्ती सारंडा के घाटकुडी में रविवार को ग्राम मुंडा सुरेश चंपिया एवं गंगदा पंचायत के मुखिया सुखराम साण्डिल के अध्यक्षता में बैठक हुयी.इस बैठक में गुवा सेल प्रबंधन के क्रियाकलापो एवं तानाशाही रवैये के विरुद्ध में विशेष रूप से चर्चा हुई.विदित हो कि गुवा सेल प्रबंधन के द्वारा प्रभावित गांव के लोगों की बीच सामाजिक दायित्व का निर्वहन नहीं होना मुख्य मुद्दा है. जिसमें बेरोजगारी, सी० एस० आर के तहत मिलने वाली बुनियादी सुविधा विशेषकर स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल की सुविधा आदी मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया गया.बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि गुवा सेल प्रबंधन को बैठक में लिए प्रस्तावित मांगो की जानकारी देन एवं इस पर त्वरीत कारवाई करने का अनुरोध किया जाएगा.यदी गुवा सेल प्रबंधन प्रस्तावित मांगो की अनदेखी करती है,तो आगामी 07-11-2012 से अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी किया जाएगा.उल्लेखनीय है कि वर्ष 1901 से ही यहाँ माइन्स स्थित है.बाबजुद आज तक स्थानीय लोगों को इसका कोई लाभ नहीं मिला.इस बैठक में सभी ग्रामीण मुण्डा, मुखिया पंचायत समिति एवं ग्रामीण उपस्थित हुए. -ः ये थे उपस्थित ः- घाटकुड़ी मानकी सुरेश चंपिया,गंगदा मुखिया सुखराम साण्डिल,मुंडा बिरसा सुरिन,बुधराम सुरिन, मुण्डा जन्मसिंह चेरवा,कुशो देवगम,जुरा सिद्धू,बिरसा चंपिया, विरसा सुरिन,लेवया देवगम,बुधराम सिद्धू,रेंगो चंपिया,मानसिंह हेम्ब्रोम,चरण गागराई,रमाय माझी,मुंडा काशीनाथ तोपनो समेत काफ़ी संख्या में विभिन्न गाँवों की ग्रामीण उपस्थित थे.