सारंडा-लाईलोर में आपका अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर : प्रखंड के सुदूर सारंडा स्थित लाईलोर पंचायत में प्रशासन द्वारा गुरुवार को आपका अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसका विधिवत उद्घाटन बीडीओ हरि उरांव एवं मुखिया बिरसा कंडुलना,पंचायत समिति सदस्य तारा सोय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.इस दौरान स्थानीय महिला समूहो की सदस्यों व ग्रामीणों ने उपस्थित अधिकारियों को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया.इस अवसर पर आयोजित संबधित विभागों द्वारा स्टाल लगाकर ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं के बारे जानकारी दिया गया.साथ ही ग्रामीण लाभुकों के विच परिसंपति आदि का वितरण किया गया.वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ हरि उरांव व मुखिया बिरसा कंडुलना ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी जनकल्यानकारी योजनाओँ के बारे विस्तार पूर्व जानकारी दिया.उन्होंने.ग्रामीणों को अपने अधिकार को लेकर जागरूक रहने व सरकारी योजनाओं से जुड़ने की अपील किया.मौके पर स्थानीय ग्रामीणो ने बुनियादी समस्याओं जैसे,पेयजल,शिक्षा,सड़क,बिजली समेत कई समस्याओं से रुबरु कराया.उपस्थित जन प्रतिनिधियों व अधिकारियो ने समस्याओ को दूर करने का आश्वासन दिया.————————————————————-कार्यक्रम में ग्रामीण लाभुको की विच परिसंपती का वितरण,जेएसएलपीएस द्वारा लाईलोर की दो महिलाओं को फूलों झानो योजना के तहत 10-10 हजार रुपये का चेक दिया गया.महिला बाल विकास विभाग द्वारा एक महिला की गोद भराई व एक बच्चे का अन्नप्राशन किया गया.किशोरी समृद्धि योजना के तहत योजना से जुड़ने हेतु 25 छात्राओं का निबंधन एवं निशुल्क पुस्तक का वितरण किया.मनरेगा योजना के तहत 20 ग्रामीणों को जॉब कार्ड हेतु रजिस्ट्रेशन किया.साथ ही सरकारी योजनाओं से जोड़ने को लेकर प्रशासन द्वारा 110 ग्रामीणों का फॉर्म भरा गया.इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा दर्जनों ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निशुल्क दवा का वितरण किया गया.इस मौके पर मुंडा रामचन्द्र हेमब्रोम,शंकरसिंह मुंडारी,एवं सरकारी कर्मचारी समेत सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण लाभुक उपस्थित थे.फोटो कार्यक्रम में लाभुकों को परिसंपति का वितरण करते अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.