मनोहरपुर-नवदुर्गा मंदिर कमेटी के विरोध में,ब्राह्मण एकता मंच आया सामने.
मनोहरपुरः मनोहरपुर अवस्थित संत नरसिंह आश्रम नवदुर्गा मंदिर परिसर में महेश गुप्ता की अध्यक्षता में ब्राह्मण समाज के सदस्यों, ग्रामीणों की बैठक संपन्न हुई. इस अवसर पर नवदुर्गा मंदिर के पुजारी मंजय पांडे के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर चर्चा की गई. पीड़ित मंजय पांडे और उनके रिश्तेदार अदित्यमल पाठक ने अपने साथ भी हुए दुर्व्यवहार की जानकारी दी. वहीं नवदुर्गा मंदिर के पुरोहित श्री पांडे ने बताया कि उनको कमिटी के कुछ सदस्य हमेशा प्रताड़ित करते हैं. मंदिर में चढ़ावा, दक्षिणा, मंदिर खोलने का समय सारिणी आदि को लेकर पहले से बात तय हो चुकी थी, बावजूद उनको चढ़ावा में महंगे वस्तु को छिपाकर ले जाने कहकर अपमानित किया गया. पिछले दिनों पुजारी के अस्वस्थ होने पर उनका मानदेय काट दिया गया. इससे आहत पुजारी मंजय पांडे ने पुजारी पद से अपना त्यागपत्र देने की घोषणा करते हुए बैठक आहूत की थी, लेकिन बैठक में कमिटी के पदाधिकारी नहीं पहुंचे. बैठक में निर्णय लिया गया कि नवदुर्गा मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों से 15 सदस्य का एक प्रतिनिधि मंडल सदस्य मुलाक़ात कर मंजय पांडे को न्याय दिलाने में पहल की जाएगी.पुजारी के समर्थन में ब्राह्मण एकता मंच आया सामने :-नवदुर्गा मंदिर के पुजारी मंजय पांडे के साथ हुए दुर्व्यवहार की सूचना स्थानीय ब्राह्मण एकता मंच को मिलने पर समिति ने मंजय पांडे के समर्थन में कई फैसला लिया है. ब्राह्मण एकता मंच मंजय के साथ दुर्व्यवहार करने वालों की कड़ी निंदा की है. वहीं मंच के सदस्यों ने बैठक में निर्णय लिया गया कि ब्राह्मण एकता मंच उन सदस्यों का वहिष्कार करेगा, साथ ही मनोहरपुर से अन्यत्र कोई पंडित को पुजारी नियुक्त किया जाता है तो उसका विरोध करेगा.